![Covid-19 के कारण बांह में ब्लड क्लॉट्स का पहला मामला, NRI वैज्ञानिक ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/7dc6f04d196743ad2b8cf8f4cc92d646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19 के कारण बांह में ब्लड क्लॉट्स का पहला मामला, NRI वैज्ञानिक ने किया खुलासा
ABP News
मरीज बाएं बाजू में सूजन की शिकायत के साथ आया था और उसे अतिरिक्त परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया जहां ऊपरी बाजू में ब्लड क्लॉट्स और कोविड-19 का पता चला. शोधकर्ताओं का कहना है कि 30 फीसद मरीजों में ब्लड क्लॉट्स लंग तक सफर कर सकते हैं और संभावित तौर पर घातक हो सकते हैं.
भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक की अगुवाई में शोधकर्ताओं की टीम ने पहली बार मरीज के बाजू में संभावित तौर पर गंभीर ब्लड क्लॉट्स का पता लगाया है. Viruses नामक पत्रिका में प्रकाशित खोज के बारे में उनका कहना है कि इससे कोविड-19 से होनेवाली सूजन को समझने और उसका बेहतर इलाज करने में मदद मिलेगी. रिसर्च को अमेरिका के रोटगर्ज रॉबर्ट वूड जॉनसन मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने किया. कोविड-19 के कारण पहली बार ऊपरी बाजू में ब्लड क्लॉट्सMore Related News