COVID-19 केस 18 मिलियन पार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 3 दिन में
NDTV India
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब अनियंत्रित हो चुका है. पिछले कुछ दिनों में भारत में इस खतरनाक वायरस के औसत मामले तीन लाख से ज्यादा पाए गए हैं. गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के करीब 3 लाख 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 80 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. सिर्फ पिछले 3 दिनों के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो यह संख्या 10 लाख से ज्यादा हो जा रही है.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब अनियंत्रित हो चुका है. पिछले कुछ दिनों में भारत में इस खतरनाक वायरस के औसत मामले तीन लाख से ज्यादा पाए गए हैं. गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के करीब 3 लाख 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 80 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. सिर्फ पिछले 3 दिनों के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो यह संख्या 10 लाख से ज्यादा हो जा रही है. जबकि पहली बार 10 लाख तक पहुंचने में 169 दिनों का समय लगा था. पिछली लहर में कोरोना के सर्वाधिक मामले एक लाख के आंकड़े के ईर्द-गिर्द रहे थे जिसके कारण पहली लहर में 10 लाख मामले सबसे कम 11 दिनों में पूरे हुए थे. पहली दिन से लेकर अब तक, 10 लाख मामले पूरे करने में इस वायरस ने कितना समय लिया है, इसे नीचे दिए गए टेबल से समझा जा सकता है.More Related News