Covid-19: केरल में री-इंफेक्शन के मामलों में उछाल, केंद्र ने कहा- वैक्सीन डोज की करें समीक्षा
ABP News
केरल में कोरना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. केरल में वैक्सीन के बाद भी संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैै. इसे देखते हुए केंद्र ने राज्य को वैक्सीन डोज की समीक्षा करने को कहा है.
केरल के पठानमथिट्टा में बड़ी संख्या में कोरोना के री-इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं. री-इंफेक्शन के मामले खास कर उनलोगों में देखने को मिल रहे है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है. केरल में री-इंफेक्शन के मामलों पर केंद्र सरकार भी अपनी नजर बनाए हुए है. राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्र ने केरल सरकार को राज्य से डेटा और कोविड वैक्सीन के बीच गैप को कम करने को लेकर समीक्षा करने को कहा है. हाल ही में केंद्रीय टीम ने केरल का दौरा किया था. इस दौरे पर उन्होंने यह पाया कि वैक्सीन की पहली खुराक के बाद जिले में 14,974 कोरोना के मामले सामने आए जो काफी चिंताजनक हैं, वहीं वैक्सीन के दूसरी डोज के बाद 5,042 नए मामले सामने आए. इस जिले में कोविशिल्ड इंजेक्शन का अधिक प्रयोग किया जा रहा है.More Related News