Covid-19: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केरल-महाराष्ट्र को लिखी चिट्ठी, दिए अहम सुझाव
NDTV India
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर अहम सुझाव दिए हैं. आने वाले त्योहारों को लेकर आगाह रहने के लिए केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को भी पत्र लिखा है.
केंद्र सरकार ने केरल सरकार से कोरोना के बढ़ते केस को लेकर चिंता जताई है. केंद्र ने केरल को चिट्ठी लिखकर केस कंट्रोल के लिए पांच अहम सुझाव दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केरल सरकार को चिट्ठी लिखकर पांच महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. केंद्र ने चिट्ठी में कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही आने वाले दिनों में केस में और बढ़ोतरी कर सकती है. ये भी कहा कि आसपास के राज्यों में भी इसका असर पड़ेगा. केंद्र ने कहा है कि उम्मीद है कि राज्य सरकार बढ़ते केस को रोकने में जरूरी कदम उठाएगी.More Related News