Covid-19: केंद्र ने हिमाचल, आंध्र, जम्मू कश्मीर को किया सतर्क, कोरोना मामलों में वृद्धि की समीक्षा के आदेश
ABP News
Covid-19: देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर को कोरोना मामलों की समीक्षा करने को कहा है.
Covid-19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर को कोविड-19 के बढ़ते मामलों और साप्ताहिक संक्रमण दर की समीक्षा करने और जांच बढ़ाने को कहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव, आंध्र प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव और जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव को लिखे एक पत्र में पिछले सप्ताह (26 अक्टूबर- एक नवंबर) से साप्ताहिक नए मामलों में वृद्धि और पिछले चार सप्ताह से 31 अक्टूबर तक संक्रमण दर में वृद्धि के शुरुआती संकेतों को रेखांकित किया.
कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र ने दिखाई सख्ती