Covid-19 की पहली घरेलू mRNA वैक्सीन कब मिलेगी? नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया
ABP News
Covid-19 Vaccine: फिलहाल यह वैक्सीन फाइनल क्लीनिकल ट्रायल के दौर में है. नीति आयोग के सदस्य ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ समय में इसका उपयोग किया जा सकेगा.
India News: देश में घटते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर है. जल्द ही देश को पहली घरेलू एमआरएनए (mRNA) कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) मिल सकती है. पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स (Gennova Biopharmaceuticals) इस वैक्सीन को विकसित कर रही है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) के मुताबिक वर्तमान में इस वैक्सीन का फाइनल क्लीनिकल ट्रायल (Final Clinical Trial) चल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हम इसका उपयोग करने में सक्षम होंगे. डॉ. वीके पॉल ने कहा कि, “हमें खुशी है कि टीकाकरण में महत्वपूर्ण प्रगति जारी है. देश के 96 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है ! यह किसी भी सरकार के लिए एक सपना साकार होने जैसा है. टीकाकरण की गति लगातार तेज हो रही है.”
कोरोना के मामलों में आ रही कमी