
COVID-19 का बढ़ता कहर : महाराष्ट्र में मिला कोरोना का बिल्कुल नया वेरिएन्ट
NDTV India
महाराष्ट्र में E484Q और L452R वेरिएन्ट पाया गया. महाराष्ट्र में 15% से 20% सैंपल में नए वेरिएन्ट मिला है.
भारत में कोरोना का कहर लगातार फिर बढ़ता जा रहा है. जहां एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना का बिल्कुल अलग वेरिएन्ट मिला है. महाराष्ट्र में E484Q और L452R वेरिएन्ट पाया गया. महाराष्ट्र में 15% से 20% सैंपल में नए वेरिएन्ट मिला है.More Related News