
COVID-19 का कहर : मुंबई से बदतर हुए दिल्ली के हालात, लगभग दोगुने हो गए संक्रमण के नए मामले
NDTV India
बुधवार को दिल्ली में अब तक के सबसे ज्यादा केस 17,282 नए केस सामने आए थे. उस दिन 24 घंटों की अवधि में 100 मौतें हुई थीं. मुंबई में सबसे ज्यादा केस 4 अप्रैल को 11,000 के ऊपर कुछ दर्ज हुए थे. ऐसे में रोजाना दर्ज हो रहे नए मामलों में दिल्ली, मुंबई से कहीं आगे चली गई है.
दिल्ली देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला शहर बन गया है. दिल्ली में अब तक सबसे ज्यादा मामले बुधवार को आए थे, जब यहां एक दिन में 17,000 नए केस सामने आए थे. इसके साथ ही दिल्ली ने मुंबई को कोविड के नए मामलों में पछाड़ दिया था. आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो मुंबई में एक दिन को सबसे ज्यादा दर्ज हुए मामलों की संख्या अब तक 11,163 है, जो 4 अप्रैल को दर्ज हुए थे. वहीं अगर गुरुवार के आंकड़ों पर नजर डालें तोMore Related News