
Covid-19 : कर्नाटक में 30 हजार से ज्यादा नए मामले, बेंगलुरु में अब तक के सबसे ज्यादा केस आए सामने
NDTV India
कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दो सप्ताह के लॉकडाउन का सोमवार को ऐलान किया था. आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक मंजूरी दी गई है.
कर्नाटक में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही इस दौरान 180 मरीजों ने कोविड-19 से अपनी जान गंवा दी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पॉजिटिविटी रेट अभी 18.71 फीसदी बनी हुई है. वहीं, राज्य की राजधानी बेंगलुरु की बात करें तो यहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 17550 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 97 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो तीन लाख का आंकड़ा छू लिया है, वहीं अकेले बेंगलुरु में 2.06 लाख सक्रिय केस हैं.More Related News