
Covid-19: कनाडा ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को 21 अगस्त तक बढ़ाया
ABP News
भारत में कोरोना की दूसरी लहर और वायरस के डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए कनाडा सरकार ने डायरेक्ट फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को 21 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर और वायरस के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए कनाडा सरकार ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को 30 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है. बता दें, अब ये प्रतिबंध, 21 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. दरअसल, बीते दिन हेल्थ कनाडा की तरफ से जारी विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. इस विज्ञप्ति में कहा गया कि, प्रतिबंध को आगे बढ़ाने का फैसला सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह के आधार पर लिया गया है. कनाडा की तरफ से भी कहा गया कि देश में अगर कोरोना को लेकर स्थिती सामान्य रही तो वो 7 सितंबर से अपनी सीमाओं को यात्रियों के लिए खोल देंगे. हालांकि केवल उन्हीं को इजाजत दी जाएगी जिन्होंने टीकाकरण कराया हुआ होगा.More Related News