
Covid-19: ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के रास्ते में रुकावट, निजी अस्पतालों ने पूछा- खर्च और जगह कहां से लाएं?
NDTV India
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की नई लहर से सामना करने की तैयारी में 50 बेड से ऊपर वाले निजी अस्पतालों को अपना खुद का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की कमी के चलते भारी समस्याओं से जूझना पड़ा था. कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई थी. इसे देखते हुए महाराष्ट्र में महामारी की नई लहर से सामना करने की तैयारी में 50 बेड से ऊपर वाले निजी अस्पतालों को अपना खुद का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन ज़्यादातर निजी अस्पताल ऐसा करने में असमर्थता जता रहे हैं. अस्पतालों में जगह की कमी तो है ही, साथ ही खर्च की भी समस्या है. लाखों का खर्च, जगह की कमी और इससे निकलने वाली तेज़ आवाज.. इन तीन बड़े कारणों से मुंबई के निजी अस्पताल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट नहीं लगा पा रहे.More Related News