COVID| स्वाद और गंध वापस आने में लग सकता है 1 साल का वक्त: स्टडी
The Quint
Post-Covid Symptoms: Have you lost your sense of taste and smell after suffering from Covid-19 infection? It could take up to a year to get back, finds a study. कोरोना से उबरने के बाद स्वाद और गंध वापस आने में लग सकता है 1 साल का वक्त: स्टडी
क्या COVID-19 से उबरने के बाद सूंघने और स्वाद लेने की आपकी क्षमता चली गई है? इसे वापस लौटने में एक साल का वक्त लग सकता है. एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है. साल 2020 की शुरुआत से फैली इस महामारी से संक्रमित होने के बाद लोगों में सूंघने और स्वाद लेने में दिक्कत आने की समस्या देखी गई. इसका लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ा.जामा नेटवर्क ओपन में छपी एक स्टडी के अनुसार, फ्रांस में स्ट्रासबर्ग के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स के शोधकतार्ओं ने कोरोना से पीड़ित 97 मरीजों को फॉलो किया, जिनमें पूरे एक साल तक के लिए स्वाद लेने और सूंघने की क्षमता चली गई थी. हर चार महीने में इन पर एक सर्वे किया गया.97 में से 51 मरीजों को खुद पर गंभीरता से ध्यान रखने को कहा गया, ताकि जैसे ही उनमें सूंघने या स्वाद लेने की क्षमता वापस आए, वे इसकी जानकारी शोधकतार्ओं को दे सकें. आठवें महीने में 51 में से 49 मरीजों ने पाया कि अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनमें सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता वापस आ गई है.ADVERTISEMENTबाकी बचे दो रोगियों में एक, जो पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था, वह सूंघने में तो सक्षम था, लेकिन सही तरीके से नहीं. दूसरा मरीज शोध के अंत तक भी सूंघने में सक्षम नहीं हो पाया था, जबकि बाकी के 46 कोविड रोगियों को ऑब्जेक्टिव टेस्टिंग से होकर नहीं गुजरना पड़ा. इन्होंने पूरे एक साल के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाने की सूचना दी. (Subscribe to FIT on Telegram)ADVERTISEMENT...More Related News