
COVID, स्वाइन फ्लू या सीजनल फ्लू? ये एक-दूसरे से कितने अलग हैं
The Quint
COVID-19, Swine Flu And Seasonal Flu Infection: कोरोना वायरस डिजीज, स्वाइन फ्लू और सीजनल फ्लू में क्या अंतर है? With flu season back and cases of swine flu on the rise again, how do you tell it apart from COVID-19?
भारत के कुछ हिस्सों में अस्पतालों में– जहां कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में कमी की अभी शुरुआत ही हुई है– स्वाइन फ्लू (swine flu) और फ्लू जैसे (flu-like) लक्षणों के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है.राजधानी दिल्ली में हाल में किए गए एक सर्वे में पाया गया कि 41 फीसद घरों में कम से कम एक सदस्य में फ्लू जैसे लक्षण थे.इसी सर्वे में यह भी पाया गया कि इनमें से 80 फीसद मामले सीजनल फ्लू (seasonal flu) के थे और 20 फीसद स्वाइन फ्लू के, और 0.1 फीसद से कम कोविड पॉजिटिव थे.आप इन तीनों में किस तरह फर्क कर सकते हैं? फिट इसे यहां विस्तार से समझा रहा है.कम समय में समझने के लिए नीचे दिए हमारे सिम्प्टम ट्रैकर से शुरू करें.कोविड, स्वाइन फ्लू या सीजनल फ्लू?(कार्ड: फिट)ADVERTISEMENTस्वाइन फ्लू बनाम सीजनल फ्लू बनाम कोविडसबसे पहले बुनियादी बातों पर झटपट एक नजर डालते हैं.तीनों बीमारियां अलग-अलग वायरस से होती हैं, जो एक जैसा व्यवहार करते हैं और खासतौर से आपकी सांस की प्रणाली (respiratory system) पर हमला करते हैं.स्वाइन फ्लू पहली बार अमेरिका में साल 2009 में मिला था, जहां वायरल संक्रमण सूअरों से इंसानों में फैला था.मेयो क्लिनिक के मुताबिक यह फ्लू (इन्फ्लूएंजा) वायरस के H1N1 स्ट्रेन की वजह से होता है.विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 11 जून 2009 को स्वाइन फ्लू को महामारी (pandemic) घोषित किया गया था और 10 अगस्त 2010 को इसके अंत की घोषणा की गई थी.दूसरी ओर कोविड-19 की पहचान पहली बार चीन में हुई थी, यह SARS-CoV-2 वायरस से होता है और माना जाता है कि यह चमगादड़ों से इंसानों में आया.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे 11 मार्च 2020 को वैश्विक महामारी (global pandemic) घोषित किया था.ADVERTISEMENTCOVID-19, स्वाइन फ्लू और सीजनल फ्लू इन्फेक्शन की तीव्रतास्वाइन फ्लू और आम सीजनल फ्लू की तुलना में कोविड-19 बहुत ज्यादा संक्रामक है.जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, 23 अगस्त 2021 तक दुनिया भर में कोविड के अनुमानित रूप से 21 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं.लेकिन कोविड मामले की फ्लू से तुलना मुश्किल है, क्योंकि स्वाइन फ्लू के वैश्विक मामलों का कोई भरोसेमंद आंकड़ा नहीं है, और दूसरी बात, फ्लू के मामले हमेशा रिपोर्ट या दर्ज नहीं किए जाते हैं.COVID-19, स्वाइन फ्लू और सीजनल फ्लू से मौतेंअमेरिकी CDC (सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) के आकलन के मुताबिक स्वाइन फ्लू से दुनिया ...More Related News