COVID से ज्यादा आलोचना से निपटने में उत्सुक रही मोदी सरकार: लांसेट
The Quint
lancet modi govt: मेडिकल जर्नल लांसेट ने अपने संपादकीय में लिखा कि मोदी सरकार महामारी को नियंत्रण में करने से ज्यादा ट्विटर से आलोचना हटाने को लेकर ‘उत्सुक’ दिखी, medical journal lancet slams narendra modi government over covid pandemic handling
कोरोना संकट की हैंडलिंग को लेकर देश में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की आलोचना होती रही है. हालांकि, अब प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल द लांसेट ने भी मोदी सरकार को इस मामले में खरी-खरी सुनाई है. लांसेट ने अपने संपादकीय में लिखा कि मोदी सरकार महामारी को नियंत्रण में करने से ज्यादा ट्विटर से आलोचना हटाने को लेकर 'उत्सुक' दिखी.लांसेट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की महामारी और संकट के दौरान आलोचना और खुला विमर्श दबाने की कोशिश को 'माफ नहीं किया जा सकता' है.“सुपर-स्प्रेडर इवेंट्स के खतरे को लेकर चेतावनियों के बाद भी सरकार ने धार्मिक त्योहारों को होने दिया, जिसमें देशभर से लाखों लोग आए. इसके अलावा बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां हुईं जहां कोविड रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए.” लांसेटभारत का कोविड संकट से निकलना इस पर निर्भरलांसेट ने अपने संपादकीय में लिखा कि भारत ने कोविड को नियंत्रित करने की शुरुआती सफलताएं 'गंवा' दी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अब 'खुद पर लाई गई राष्ट्रीय आपदा' की अध्यक्षता कर सकती है.महामारी की हैंडलिंग को लेकर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए लांसेट ने कहा कि भारत का कोविड संकट से निकलना इस पर निर्भर करेगा कि मोदी प्रशासन 'अपनी गलतियों को कबूल करे.' लांसेट ने कहा, "अप्रैल तक सरकार की COVID-19 टास्कफोर्स ने महीनों से मुलाकात नहीं की थी. इस फैसले के नतीजे हमारे सामने हैं."“कोशिशों की सफलता मोदी सरकार के अपनी गलतियां मानने, जिम्मेदार नेतृत्व, पारदर्शिता और विज्ञान को ध्यान में रखकर लागू की जाने वाली सार्वजानिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी.” लांसेट'दूसरी वेव के खतरे के बावजूद सरकार ने जीत घोषित की'लांसेट ने कहा कि कोविड की दूसरी वेव से पहले ही सरकार ने ऐलान कर दिया कि भारत अब महामारी के 'अंत' में पहुंच गया है.“भारत में दुख का अंदाजा लगाना मुश्किल है... अस्पताल भरे हुए हैं, स्वास्थ्यकर्मी थक चुके हैं और संक्रमित हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर परेशान लोग ऑक्सीजन, अस्पताल बेड और दूसरी चीजें मांग रहे हैं. तब भी मार्च में दूसरी वेव से पहले ही भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ऐलान कर दिया कि भारत अब महामारी के एन्डगेम में है.” लांसेटलांसेट ने कहा कि लग...More Related News