COVID वैक्सीन से और घातक रूप ले लेता है कोरोना? गलत है ये दावा
The Quint
COVID Fact Check Podcast in Hindi: एक विदेशी एक्सपर्ट का हवाला देते हुए एक अफवाह ये फैलाई गई कि टीका लगवाने से कोरोना और भी घातक रूप ले लेता है और खतरा बढ़ जाता है. जानिए सच क्या है. No, COVID-19 Vaccines Will Not Lead to ‘Out of Control’ Variants
COVID-19 वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रामक दावे फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप वगैरह पर शेयर किए गए हैं. एक विदेशी एक्सपर्ट का हवाला देते हुए एक अफवाह ये फैलाई गई कि टीका लगवाने से कोरोना और भी घातक रूप ले लेता है और खतरा बढ़ जाता है, जो कि गलत है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)क्या वाकई इस बात में कोई सच्चाई है? जानने के लिए सुनिए क्विंट फिट का ये कोविड फैक्ट चेक पॉडकास्ट:सोशल मीडिया पर एक स्वघोषित ‘इंडिपेंडेंट वायरोलॉजिस्ट और वैक्सीन एक्सपर्ट’ जी वी बॉश्चे का वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ. इस वीडियो में कोविड वैक्सीन से जुड़े कई भ्रामक और गलत दावे किए गए. इस शख्स ने ट्विटर और अपनी वेबसाइट पर लिखे ओपन लेटर्स की सीरीज में भी ऐसे ही गलत दावे किए हैं.6 मार्च 2021 को पब्लिश अपने ओपन लेटर में बॉश्चे ने दावा किया कि “महामारी के दौरान बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन करने से वायरस का खतरनाक वैरिएंट पैदा होगा.”हमने वायरॉलजिस्ट और एपिडिमियॉलजिस्ट से इस बारे में बात की और पाया कि बॉश्चे के दावे गलत हैं. हमें इन दावों का कोई प्रमाण भी नहीं मिला.पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा संचालित Health Desk ने इस दावे पर कहा, “ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं है कि किसी ज्ञात कोविड वैक्सीन से नए तरह का या कोविड 19 का खतरनाक वैरिएंट आ जाएगा.”ADVERTISEMENTइसमें कोई संदेह नहीं है कि वायरस ‘म्यूटेट’ (रूप बदलते) होते हैं. ये म्यूटेशन वायरस का अपडेटेट रूप बना सकते हैं, जिसे वेरिएंट कहते हैं. SARS-CoV-2 के कई वेरिएंट टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले ही पाए गए थे.कई स्टडीज से ये साबित हो चुका है कि कोविड वैक्सीन हमें गंभीर कोविड से बचाने में मददगार है, इसलिए बिना किसी अफवाह के फेर में पड़े, सबसे पहले टीकाकरण करवा लीजिए और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहिए.(ये स्टोरी द क्विंट के कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)ADVERTISEMENT...More Related News