Covid वैक्सीन के कच्चे माल के लिए US करेगा भारत की 'तत्काल' मदद
The Quint
US to Send Raw Material: Covid वैक्सीन के कच्चे माल के लिए US करेगा भारत की 'तत्काल' मदद, US to Send Raw Material in india Urgently Required For Covishield vaccine production Kamala Harris joe Biden
भारत में कोरोना संकट की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. ऐसे में जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. लेकिन भारत में कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कच्चे माल की सप्लाई में दिक्कत आ रही थी जिसकी वजह से कंपनी प्रोडक्शन नहीं बढ़ा पा रही है. अब अमेरिका ने भरोसा जताया है कि वो 'तात्कालिक रूप से' कच्चा माल भारत को उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा रूस ने भी भारत को मदद करने के लिए खास विमानों के जरिए मदद भेजी है.भारत में मौजूदा कोविड संकट का आलम ये है कि डेली कोरोना केस 3 लाख के करीब आ रहे हैं और फिलहाल एक्टिव केस करीब 27 लाख के आस-पास हैं.अमेरिका ने दिया आश्वासनअमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जैक सुलिवन ने 25 अप्रैल को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की और वैक्सीन के कच्चे माल की सप्लाई के लिए आश्वासन जताया. अमेरिका ने थेराप्यूटिक्स, रेपिड डायग्नोस्टिक्स टेस्ट किट, वेंटिलेटर्स और पीपीई सूट किट भारत को उपलब्ध कराने का आश्वास दिया है. कठिन वक्त में भारत की मदद करेगा अमेरिका: बाइडेनअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि- 'इस कठिन वक्त में अमेरिका निश्चित ही भारत की मदद करेगा'Just as India sent assistance to the United States as our hospitals were strained early in the pandemic, we are determined to help India in its time of need. https://t.co/SzWRj0eP3y— President Biden (@POTUS) April 25, 2021 अमेरिका ऑक्सीन और उससे जुड़े उपकरण को भी बिना देर किए सप्लाई करने के विकल्पों पर विचार कर रहा है. इससे भारत को ऑक्सीजन की सप्लाई में आ रही कमी को पूरा करने में मदद मिल सकेगी. फिलहाल भारत ऑक्सीजन शॉर्टेज की समस्या से गुजर रहा है और हर दिन किसी-न-किसी अस्पताल से ऑक्सीजन की कमी का SoS कॉल आता रहता है. इस दिक्कत की वजह से हजारों कोरोना और दूसरी बीमारी का सामना कर रहे मरीजों की जान अधर में रहती है.अमेरिका ने बयान में कहा कि- 'जिस तरह से महामारी के शुरुआती दौर में अमेरिका के लिए मदद भेजी थी, उसी तरह अमेरिका भी भारत को मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.'हालांकि व्हाइट हाउस ने अपने बयान ने उनके स्टॉक की हुईं अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन पर कोई बयान जारी नहीं किया. कई एक्सपर्ट्स ने अमेरिका में जमा करीब 3 करोड़ वैक्सीन डोज भारत को उधार देने की मांग की थी. अमेरिका की इस पर फैसला न करने को लेकर आलोचना भी हुई थी. 25 अप्रैल को अमे...More Related News