
Covid: लगातार दूसरे दिन 4 लाख से कम नए केस, एक्टिव केस 37 लाख पार
The Quint
Coronavirus in India: Covid: लगातार दूसरे दिन 4 लाख से कम नए केस, एक्टिव केस 37 लाख पार India covid 11 may new cases deaths in the last 24 hours Union Health Ministry
11 मई को भारत में 3,29,942 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं और 3,876 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते जान गंवाई है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 37 लाख के पार चली गई है. वहीं 10 मई को भारत में 3,66,161 नए कोरोना केस सामने आए थे और 3,754 लोगों की मौत हुई.नए केस- 3,29,942नई मौतें- 3,876रिकवरी- 3,56,082कुल केस: 2,29,92,517कुल रिकवरी: 1,90,27,304कुल मौतें: 2,49,992एक्टिव केस: 37,15,221पिछले दिनों डेली कोरोना केस10 मई: 3,66,1619 मई: 4,03,7388 मई: 4,01,0787 मई: 4,14,1886 मई: 4,12,2625 मई: 3,82,3155 मई: 3,82,315क्या हम दूसरी लहर के पीक के नजदीक है?कोविड-19 इंडियन नेशनल सुपरमॉडल कमेटी की अध्यक्षता कर रहे IIT हैदराबाद के प्रोफेसर एम. विद्यासागर के अनुसार संक्रमण ग्राफ का पीक 7 मई तक या अधिक से अधिक 15 दिनों (6 मई से शुरू होकर)में जाना चाहिए.हालांकि 7 मई गुजरने के बाद भी संक्रमण की रफ्तार में लगातार तेजी जारी है. इस कमेटी का पहले भी करोना कि दूसरी लहर की पीक को लेकर लगाया अनुमान गलत साबित हो चुका है, जब उसने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक 1.2 लाख केसों तक जाएगा जबकि वर्तमान में हर दिन चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News