
COVID: मास्क से छूट देने वाले इजराइल में एक्टिव केस 3 गुना से अधिक
The Quint
COVID: इजराइल में दो हफ्तों में कोरोना के सक्रिय मामले तीन गुना से अधिक, COVID: Active cases of corona in Israel more than tripled in two weeks
इजराइल(Israel) में कोरोनावायरस(Coronavirus) के एक्टिव केस की संख्या पिछले दो हफ्तों में तीन गुना से ज्यादा हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में एक्टिव केस की संख्या 606 तक पहुंच गई है, जबकि मंगलवार को इनकी संख्या 477 थी और 9 जून को 186 थी.बुधवार को कोरोनावायरस महामारी के कुल 146 मामलों के चलते देश में संक्रमितों की संख्या 840,225 तक पहुंच गई है.वायरस से मरने वालों की संख्या 6,428 पर ही बनी हुई है और अस्पताल में भर्ती हुए 50 मरीजों में 26 की स्थिति गंभीर है.17 नई रिकवरी को शामिल करते हुए यहां अब तक 833,191 लोग वायरस को मात देकर पूरी तरह से उबर चुके हैं.इजराइल में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा लेने वालों की संख्या इस वक्त 55.1 लाख के करीब पहुंच चुकी है. ये इसकी पूरी आबादी का 59.1% है.इससे पहले दिन में इजराइल ने देश में कोविड-19 मामलों में हालिया बढ़त के बाद कम से कम 1 अगस्त तक व्यक्तिगत पर्यटकों के नियोजित प्रवेश को स्थगित करने की घोषणा की. (Subscribe to FIT on Telegram)ADVERTISEMENT...More Related News