
Covid: डेली केस, मौतों के मामले में टॉप पर भारत,3.6 लाख पार नए केस
The Quint
Coronavirus India update: पिछले 24 घंटे में 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है.After 4,120 new deaths in the last 24 hours, the total number of deaths has increased to 2,58,317.
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हो गई है. 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है.ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,000 के पार है.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत इस समय दुनिया में कोरोना के संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के मामले में पहले नंबर पर है. कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों में ब्राजील इस समय दूसरे नंबर पर है जहां पिछले 24 घंटे में 25,200 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटों के दौरान 22,261 केसों के साथ अमेरिका तीसरे नंबर पर है.भारत के करीब 54% एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है. (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News