
COVID: घटे मामले,19 राज्य-केंद्रशासित प्रदेश के एक्टिव केस में कमी
The Quint
Covid cases in India: भारत में अब घटने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.59 लाख केस,Corona cases decreasing in India now, 2.59 lakh cases of corona in last 24 hours
भारत में कोरोना का कहर घटता जा रहा है. भारत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में 24 घंटे में कोरोना के 2,59,551 मामले सामने आए, जो कि पिछले एक महीने में सबसे कम दैनिक मामले थे. हालांकि, कोरोना से मौत का आंकड़ा शुक्रवार को एक बार फिर 4000 से ऊपर पहुंच गया.भारत में शुक्रवार को एक बार फिर कोविड के कारण 4,209 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं थीं. किसी भी देश में ये कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें हैं. इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में कोविड से 4,468 मौतें और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी. ये तीनों देश महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेदेश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के एक्टिव कोरोना केस में पिछले 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली है. इनमें उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,तेलंगाना,राजस्थान,पंजाब,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,केरल,कर्नाटक,झारखंड,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,गुजरात, गोवा, दिल्ली,छत्तीसगढ़,चंडीगढ़,बिहार,आंध्र प्रदेश शामिल हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी 20 मई को मीडिया को जानकारी दी कि बीते 15 दिनों से कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी आई है. 69% एक्टिव केस 8 राज्यों में हैं. अब कोरोना के 12.1% एक्टिव मामले रह गए हैं, रिकवरी रेट 86.7% है. 13 राज्य ऐसे हैं जहां रोजाना 10,000 से ज्यादा रिकवरी देखने को मिल रही है. (Subscribe to FIT on Telegram)Published: 21 May 2021, 11:39 AM IST...More Related News