Covid को काबू में करने के लिए केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश
The Quint
Corona & Covid-19 Crisis: केंद्र ने कहा राज्य सरकारें कोविड प्रबंधन और नियंत्रण उपायों का पालन करें ताकि महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके. States should strictly follow covid management-control measures: Center
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. केंद्र ने कहा कि, राज्य सरकारें कोविड मैनेजमेंट और कंट्रोल से संबंधित निर्देशों को सख्ती से पालन करने पर विचार करें.कंटेनमेंट जोन पर फोकस करें राज्य सरकारें – केंद्रकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों को लेकर राज्य सरकारों को जरूरी उपाय सुझाए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि- इस बात की आवश्यकता है कि राज्य सरकारें कोविड प्रबंधन और नियंत्रण से जुड़े उपायों का सख्ती से पालन करने पर विचार करें. ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके. विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.केंद्र सरकार का कहना है कि मौजूदा संसाधन कोविड संक्रमण पर काबू पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं इसलिए इस पर तेजी से काम करने की जरूरत है.वैक्सीनेशन की तैयारियों पर फोकस करें राज्य- केंद्रइससे पहले केंद्र सरकार ने 1 मई से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान में गति लाने, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स और वैक्सीनेशन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को लेकर राज्यों को निर्देश दिए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में कहा कि, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले से तैयारी करके यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक पात्र नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जाए. इस संबंध में कुछ दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं:बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,49,691 के केस सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News