Covid का नया रिकॉर्ड, लगातार पांचवे दिन नए केस का आंकड़ा 3 लाख पार
The Quint
Covid in India: Covid's new record, 3.52 lakh new cases, 16 lakh cases in last 5 days, Covid का नया रिकॉर्ड, 3.52 लाख नए केस,पिछले 5 दिन में 16 लाख मामले
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में 3,52,991 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 2,812 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इस तरह से बीते 5 दिन में देश में करीब 16 लाख केस रिपोर्ट हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस 28 लाख के पार पहुंच गए हैं.देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केस5 दिन में 16 लाख नए कोरोना केसये लगातार पांचवा दिन है जब डेली कोरोना केस ने 3 लाख के आंकड़े को पार किया है. पिछले 4 दिनों में देश में 3.14 लाख, 3.32 लाख, 3.46 लाख, 3.49 लाख कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. इस तरह अगर आज के मामलों को भी मिला लें तो बीते 5 दिन में देश में करीब 16 लाख केस रिपोर्ट हुए हैं. (Subscribe to FIT on Telegram)Published: 26 Apr 2021, 11:17 AM IST...More Related News