COVER STORY: ICU के अंदर तड़पते मरीज़
BBC
विशेषज्ञों के मुताबिक़ अगले दो से तीन सप्ताह में आएगा दूसरी लहर का पीक, संक्रमण के मामलों में होगा इज़ाफ़ा
एक आईसीयू के अंदर का हिला देने वाला मंज़र, ऑक्सीजन के लिए तरसते अस्पताल और मरीज़ों को बचाने के लिए जी जान से जुटे डॉक्टर और नर्स, विशेषज्ञों के मुताबिक़ अगले दो से तीन सप्ताह में आएगा दूसरी लहर का पीक, संक्रमण के मामलों में होगा इज़ाफ़ाभारत में रोज़ाना रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अस्पतालों की हालत ख़राब हो रही है और गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी इलाज नहीं मिल पा रहा है. लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक़ अब भी ये दूसरी लहर का पीक नहीं हैं... और मई में जब पीक आएगा तो संक्रमण की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. भारत के अस्पतालों का क्या हाल है, इसकी एक बानगी के अलावा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर विशेषज्ञों की क्या है राय. इस सबकी चर्चा कवर स्टोरी में (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News