COVER STORY: यूरी गागरिन की वो ऐतिहासिक उड़ान
BBC
60 साल पहले 12 अप्रैल को शुरू हुआ था अंतरिक्ष में मानव का सफ़र. रूस के यूरी गगारिन ने अंतरिक्ष में उड़ान का सपना किया था साकार.
इंसान असंभव को संभव बनाना चाहता है. सपनों को साकार करना चाहता है. हवा में उड़ान भरने के बाद मानव ने एक ख़्वाब देखा था असीमित अंतरिक्ष के रहस्यों को जान लेने का. और ये सपना साकार हुआ जब आज से छह दशक पहले रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन ने अपने स्पेस शटल में धरती का चक्कर लगाया था, तब से अब तक अंतरिक्ष का ये सफ़र कैसा रहा है और भविष्य में भारत समेत दुनिया के वैज्ञानिक किस असंभव को संभव बनाने का ख़्वाब देख रहे है. आज कवर स्टोरी में इसी की पड़ताल. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News