![Cover Story: भारत में कहां और क्यों डूब रहे हैं कुछ गांव?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/113A5/production/_121256507_p0b0yvxm.jpg)
Cover Story: भारत में कहां और क्यों डूब रहे हैं कुछ गांव?
BBC
जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत में समंदर का जलस्तर बढ़ रहा है.
जलवायु परिवर्तन का ख़तरा दुनिया में बढ़ रहा है. दुनियाभर के नेता इस पर मंथन के लिए अगले हफ़्ते ग्लास्गो शहर में जुट रहे हैं. भारत की 80 फ़ीसदी आबादी भी ख़तरे की ज़द में है.
असम, बिहार, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों समेत भारत के 463 ज़िलों में बाढ़, चक्रवात या सूखे का ख़तरा बढ़ रहा है. ये बात क्लाइमेट वलनरेबिलिटी इंडेक्स में सामने आई है, जिसे काउंसिल ऑन एनर्जी एनवायरमेंट एंड वॉटर ने जारी किया है.
दिखाएंगे कैसे ख़तरा नज़दीक पहुंच चुका है... गुजरात से लेकर आंध्र प्रदेश तक कैसे गांव समंदर में समा रहे हैं... इसकी चर्चा कवर स्टोरी में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News