
COVER STORY: ब्लैक फ़ंगस क्या है, कोरोना मरीज़ों को इससे कैसे ख़तरा और कैसे होगा बचाव?
BBC
भारत में लोग कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं. इस बीच दुर्लभ क़िस्म के ब्लैक फ़ंगस ने मरीज़ों से लेकर डॉक्टरों तक की तकलीफ़ और बढ़ा दी है.
भारत में लोग कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं. इस बीच दुर्लभ क़िस्म के ब्लैक फ़ंगस ने मरीज़ों से लेकर डॉक्टरों तक की तकलीफ़ और बढ़ा दी है. चिकित्सा की भाषा में इसे म्यूकरमाइकोसिस कहते हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं. आइए जानते हैं कि ये फ़ंगस कैसे फैलता है, इसके क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News