COVER STORY: क्या अमीर देशों की वजह से ग़रीब देशों को नहीं मिल रही वैक्सीन?
BBC
जी7 की बैठक में हिस्सा लेने लंदन पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आपको ऐहतियातन आइसोलेट कर रखा है. और वो वर्चुअली इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
कोरोना महामारी को क़ाबू करने के आड़े आ रही है एक बड़ी समस्या, और वो है वैक्सीन के असमान वितरण यानी डिस्ट्रीब्यूशन की. लंदन में G7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में इस पर चर्चा की गई कि कैसे ग़रीब देशों को भी वैक्सीन मुहैया कराई जाए. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कई बार चिंता जता चुका है कि कई ग़रीब देशों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News