![COVER STORY: कोरोना वैक्सीन से हिचकिचाहट क्यों?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/179D9/production/_119492769_p09pvvp8.jpg)
COVER STORY: कोरोना वैक्सीन से हिचकिचाहट क्यों?
BBC
कोरोना ने ली करोड़ों की जान, उसके बावजूद कोरोना वैक्सीन लेने से क्यों कतरा रहे हैं कई लोग.
तमाम विशेषज्ञ और डॉक्टर लगातार कह रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बेहतर उपाय है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता अब कम हो रही है. रोज़ाना आने वाले मामलों की संख्या भी कम हो रही है, लेकिन कई विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में वैक्सीन की अहमियत और बढ़ जाती है. लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन लेने में कतरा रहे हैं. क्या है इसकी वजह, इसी की पड़ताल कवर स्टोरी में.. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News