
COVER STORY: ईरान के नए राष्ट्रपति रईसी के सामने क्या चुनौतियां?
BBC
इब्राहिम रईसी ने ईरान के नए राष्ट्रपति पद की शपथ ली, घरेलू और विदेशी मोर्चे पर मुश्किलों से जूझ रहे देश को पटरी पर लाने की चुनौती.
ईरान में रूहानी युग ख़त्म हो गया और रईसी दौर की शुरुआत हो गई है. इब्राहिम रईसी ने गुरुवार को ईरान के राष्ट्रपति का पदभार संभाल लिया है. लेकिन ईरान के सामने घरेलू मोर्चे पर कई चुनौतियां हैं और कई देशों से उसके संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं. साथ ही राष्ट्रपति कोई भी बड़ा फ़ैसला वहां के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई की रज़ामंदी के बगैर नहीं ले सकते. ऐसे में ईरान को मुश्किलों से निकालना रईसी के लिए कितनी बड़ी चुनौती होगी. इसी की पड़ताल कवर स्टोरी में. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News