![COVER STORY: अफ़ग़ानिस्तान में 20 साल के युद्ध से क्या हासिल?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/509D/production/_119973602_p09sgxf9.jpg)
COVER STORY: अफ़ग़ानिस्तान में 20 साल के युद्ध से क्या हासिल?
BBC
उदार चेहरा दिखाने की कोशिश में जुटा तालिबान, मगर अब भी दमनकारी शासन की आहट से सहमे हैं लोग. वहीं अमेरिका में छिड़ी बहस- 20 साल की जंग का हासिल क्या रहा.
अफ़ग़ान नागरिक तालिबान के 20 साल पहले के दमनकारी शासन की यादों से सहमे हुए हैं. दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान से सेनाएं हटाने के फ़ैसले को सही ठहराया है. लेकिन उन्हें अपने ही देश में किन सवालों का सामना करना पड़ रहा है, जानिए कवर स्टोरी में... (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News