![COVER STORY: अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान रिश्ते](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/5048/production/_119525502_p09q1gcc.jpg)
COVER STORY: अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान रिश्ते
BBC
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद सर उठाता तालिबान, पड़ोसी देश पाकिस्तान पर इन बदलते हालात का क्या असर पड़ेगा?
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान पड़ोसी मुल्क हैं, लेकिन दोनों देशों के संबंध बीते सालों में नरम-गरम रहे हैं. अफ़ग़ानिस्तान लगातार आरोप लगाता रहा है कि वहां आतंकवाद और हिंसा फैलाने में पाकिस्तान का हाथ रहा है जबकि पाकिस्तान इन आरोपों को बेबुनियाद क़रार देता रहा है. अफ़ग़ानिस्तान के भारत के साथ दोस्ताना संबंध रहे हैं. तो ऐसे में जब नेटो सेना की वापसी के बाद वहां तालिबान दोबारा सर उठा रहा है तो अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा का पाकिस्तान पर क्या असर पड़ेगा. भारत और अफ़ग़ानिस्तान की दोस्ती, कैसे पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान संबंधों को प्रभावित करेगी. इन्हीं सब बातों की चर्चा कवर स्टोरी में. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News