![COVER STORY: अपने घर ढहाने को क्यों मजबूर फ़लस्तीनी?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/142A7/production/_119899528_p09ryybq.jpg)
COVER STORY: अपने घर ढहाने को क्यों मजबूर फ़लस्तीनी?
BBC
एक ओर मई में हुए इसराइल-हमास संघर्ष से मची तबाही से उबरकर फिर अपना आशियाना बसाते ग़ज़ा के बाशिंदे, दूसरी ओर पूर्वी येरूशलम में ख़ुद अपना घर तोड़ने को मजबूर फ़लस्तीनी.
इस साल 7 मई को जब इज़राइल और ग़ज़ा में मौजूद हमास के बीच हिंसा छिड़ी, तब किसी को अंदाज़ा नहीं था कि ये साल 2014 के बाद का सबसे भीषण संघर्ष वाला साल साबित होगा. 11 दिन बाद जब संघर्ष रुका तब तक जान-माल का भारी नुक़सान हो चुका था. बहुत से लोग फिर से अपना आशियाना बनाने में जुटे हैं, लेकिन दूसरी ओर इसराइल के कब्ज़े वाले पूर्वी येरूशलम में रहने वाले फ़लस्तीनियों को अपने हाथों से अपने आशियाने ढहाने पड़ रहे हैं. क्यों? देखिए कवर स्टोरी में. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News