Covaxin Vaccine for Children: बिहार में बच्चों को लगेगी केवल कोवैक्सीन, इतने दिनों में दी जाएगी दूसरी डोज, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
ABP News
Covaxin Vaccine for Children: बिहार में सभी बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही लगेगी. इसके अलावा उन्हें अन्य कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी. राज्य के पास अभी 14 लाख कोवैक्सीन के डोज हैं.
पटना: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी गई है. पीएम मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने का एलान किया है. ऐसे में देश के सभी राज्यों में इस बाबत तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अन्य अधिकारियों के साथ पीसी कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में लगभाग 83.46 लाख बच्चे को वैक्सीन लगाई जानी है. साल 2007 के पहले जन्म लेने वाले सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि बिहार में सभी बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही लगेगी. इसके अलावा उन्हें अन्य कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी. राज्य के पास अभी 14 लाख कोवैक्सीन के डोज हैं. वहीं, पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण 1 जनवरी, 2022 से कोविन ऐप कराया जा सकता है. हालांकि बिहार में ऑनस्पाट रजिस्ट्रेशन का ज्यादा चलन है, ऐसे में तीन जनवरी से सेटरों पर भी रजिस्ट्रेशन होगा.