![Covaxin EUL In WHO: कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर WHO से कब लगेगी मुहर? जानिए यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/cd3e3ca5655793224ac3cbb34f09b2db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covaxin EUL In WHO: कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर WHO से कब लगेगी मुहर? जानिए यहां
ABP News
Covaxin EUL In WHO: भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को अभी तक डब्ल्यूएचओ से इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) की मंजूरी नहीं मिली है. इसे लेकर कई बार डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की बैठक हुई है.
Covaxin EUL In WHO: भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को अभी तक डब्ल्यूएचओ से इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) की मंजूरी नहीं मिली है. इसे लेकर कई बार डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की बैठक हुई है और हर बार कंपनी से नया डेटा- वैक्सीन के एफिकेसी, इममुनोजेन्सिटी और रिस्क असेसमेंट डेटा मांगा गया, जो दिया जा चुका है. 26 अक्टूबर को हुई बैठक में भारत बायोटेक जो कोवैक्सीन बनाती है, उससे फाइनल रिस्क बेनिफिट फॉर ग्लोबल यूज मांगा गया है, जिसे देने पर 3 नवंबर के बाद उस पर कोई फैसला लिया जा सकेगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने 27 अक्टूबर को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक से फाइनल रिस्क बेनिफिट फॉर ग्लोबल यूज का असेसमेंट डेटा मांगा गया है, जिस पर 3 नवंबर की बैठक में विचार होगा.