''Covaxin पिछले 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंची'' : कमी के बीच भारत बायोटेक ने दी जानकारी
NDTV India
हैदराबाद स्थित कंपनी की को-फाउंडर और ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एल्ला (Suchitra Ella) ने ट्वीट किया Covaxin पिछले 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंची है. हमारे सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध है और देश के टीकाकरण के लिए 24x7 काम कर रहे हैं. कृपया इनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें, कुछ अभी भी क्वांरटाइन हैं.
वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने कहा है कि Covaxin की नई खेप पिछले 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंची है. गौरतलब है कि वैक्सीन की कमी इस समय भारत में कोरोना के खिलाफ 'जंग' में चुनौती बनकर सामने आई है. हैदराबाद स्थित कंपनी की को-फाउंडर और ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एल्ला (Suchitra Ella) ने ट्वीट किया 'Covaxin पिछले 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंची है. हमारे सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध है और देश के टीकाकरण के लिए 24x7 काम कर रहे हैं. कृपया इनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें, कुछ अभी भी क्वांरटाइन हैं.' पिछले सप्ताह सुचित्रा ने कहा था कि भारत बायोटेक, वैक्सीन Covaxin का उत्पादन बढ़ाने के लिए गुजरात के एक अन्य प्लांट के साथ मिलकर काम करने पर विचार कर रहा है. कंपनी की योजना प्रतिवर्ष 200 मिलियन डोज के उत्पादन की है और इसके लिए प्रयास जारी हैं.More Related News