
Covaxin को इसी महीने WHO से मंजूरी मिलने की उम्मीद, बूस्टर डोज पर कोई सलाह नहीं : सूत्र
NDTV India
कोवैक्सीन (Covaxin) टीके के दो डोज के बाद बूस्टर डोज (Booster Dose) की बात पर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने स्पष्टीकरण दिया है. मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों के अनुसार किसी भी साइंटिफ़िक कम्यूनिटी ने इस बारे में सरकार को अभी तक न कोई सलाह दी है और न ही कोई सुझाव दिया है.
कोवैक्सीन (Covaxin) टीके के दो डोज के बाद बूस्टर डोज (Booster Dose) की बात पर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने स्पष्टीकरण दिया है. मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों के अनुसार किसी भी साइंटिफ़िक कम्यूनिटी ने इस बारे में सरकार को अभी तक न कोई सलाह दी है और न ही कोई सुझाव दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोवैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के मामले पर मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि WHO के साथ काग़ज़ी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. प्रक्रिया में छह सप्ताह लगते हैं और इसी महीने के अंत तक इसे औपचारिक मंज़ूरी भी मिलने की उम्मीद है.More Related News