![COVAXIN अब 'क्लीनिकल ट्रायल मोड' में नहीं, विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद DCGI का फैसला](https://c.ndtvimg.com/2021-01/l0klql2_covaxin-_650x400_22_January_21.jpg)
COVAXIN अब 'क्लीनिकल ट्रायल मोड' में नहीं, विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद DCGI का फैसला
NDTV India
भारत बायोटेक की वैक्सीन COVAXIN अब क्लीनिकल ट्रायल मोड में नहीं है. डीसीजीआई ने इसे क्लीनिकल ट्रायल से बाहर रखने की मंजूरी दी है. COVAXIN के फेज-3 के ट्रायल के डाटा के आधार पर विशेषज्ञ कमेटी की ओर से की गई सिफारिश के बाद DCGI ने यह निर्णय लिया है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस्तेमाल की जा रही भारत बायोटेक की वैक्सीन COVAXIN अब क्लीनिकल ट्रायल मोड' में नहीं है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने इसे क्लीनिकल ट्रायल से बाहर रखने की मंजूरी दी है. COVAXIN के फेज-3 के ट्रायल के डाटा के आधार पर विशेषज्ञ कमेटी की ओर से की गई सिफारिश के बाद DCGI ने यह निर्णय लिया है. देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. क्लीनिकल ट्रायल मोड से बाहर आने के बाद अब इस वैक्सीन के टीकाकरण के लिए सहमति पत्र जरूरी नहीं होगा.More Related News