![County Championship: Jofra Archer की रहस्यमयी गेंद! बल्लेबाज को भी नहीं हो पाया यकीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820348-archer-ball.jpg)
County Championship: Jofra Archer की रहस्यमयी गेंद! बल्लेबाज को भी नहीं हो पाया यकीन
Zee News
दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस वक्त काउंटी सीजन में अपना जलवा दिखा रहे हैं.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोटिल होने के चलते आईपीएल 2021 (IPL 2021) में नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब आर्चर एकदम फिट हो गए हैं और इस वक्त मौजूदा काउंटी सीजन में अपना जलवा दिखा रहे हैं. Not a bad delivery! काउंटी में चल रहे ससेक्स और सरे (Sussex vs Surrey) के बीच सैकंड इलेवन चैंपियनशिप के मुकाबले में आर्चर (Jofra Archer) ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी लहरती गेंदों का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. सरे के बल्लेबाज रिफर को आर्चर ने एक बहुत ही बेहतरीन गेंद पर आउट किया. Two wickets for against Surrey's second XI yesterday, including this one..More Related News