
County Championship: IND vs ENG Series से पहले Ashwin ने इस टीम को रुलाए खून के आंसू, खतरनाक स्पिन से ढाया कहर
Zee News
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में समरसेट (Somerset) के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अपने इरादे जाहिर कर दिए.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में अपनी जबर्दस्त धाक जमाई है. पहली पारी में उन्होंने 43 ओवर में 99 रन देकर महज एक विकेट हासिल किया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने समरसेट (Somerset) की बैटिंग लाइन-अप को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. इस मैच में समरसेट (Somerset) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 429 का बड़ा स्कोर बनाया, इसके जवाब में सर्रे (Surrey) की पूरी टीम 240 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह समरसेट को पहली पारी के आधार पर 189 रन की बढ़त मिली. — Surrey Cricket (@surreycricket)More Related News