County Championship: अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत का क्या होगा? Virat Kohli का ये शेर पूरी तरह हुआ ढेर
Zee News
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन भारत के बाहर उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है.
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. लेकिन अश्विन जितना भारत की पिचों पर कारगर साबित होते हैं उतना वो विदेश में बेहतर खेल नहीं दिखा पाते. इंग्लैंड के एक घरेलू टूर्नामेंट में भी अश्विन का कुछ ऐसा ही हाल है. काउंटी क्लब सरे के लिए खेलते हुए भारतीय स्पिनर आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) अप्रभावी साबित हुए क्योंकि समरसेट के खिलाफ 43 ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. 34 वर्षीय, जो 400 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले केवल तीन भारतीय स्पिनरों में से एक है, 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए काफी अहम रोल निभाएंगे.More Related News