Cost of Living in NCR: आसान नहीं है कपल के लिए दिल्ली-एनसीआर में रहना, जानिए दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में रहने के लिए कितनी चाहिए सैलरी
ABP News
Cost of Living: अगर आप कपल हैं तो दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में रहना आर्थिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है. यहां सरवाइव करने के लिए अच्छी खासी सैलरी की जरूरत होती है.
"ऐसी महंगाई है कि चेहरा भीबेच के अपना खा गया कोईअब वो अरमान हैं न वो सपने सब कबूतर उड़ा गया कोई"
उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी की ये लाइनें आज के समय में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों पर फिट बैठती हैं. अगर आप कपल हैं तो दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में रहना आर्थिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है. यहां सरवाइव करने के लिए आपको अच्छी खासी सैलरी की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि आखिर इन शहरों में रहने क्यों मुश्किल है और कपल के लिए यहां रहने के लिए कितनी सैलरी की जरूरत है.
More Related News