
Coronavirus Vaccination: टीकाकरण अभियान में बना नया रिकॉर्ड, एक दिन में लगाई गई 88 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़
ABP News
Coronavirus Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 अगस्त को टीकाकरण अभियान के तहत 88 लाख 13 हज़ार 919 वैक्सीन डोज दी गई.
Coronavirus Vaccination: देश में सोमवार को 88.13 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई. टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से ये एक दिन में अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत की 46 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली डोज और 13 फीसदी आबादी को दोनों डोज दी जा चुकी है. भारत में सोमवार को एक दिन सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 अगस्त को टीकाकरण अभियान के तहत 88 लाख 13 हज़ार 919 वैक्सीन डोज दी गई, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. इसके साथ ही भारत का टीकाकरण कवरेज बढ़कर 55,47,30,609 हो गया है, जिसमें से 43,11,94,809 लोगों को पहली डोज और 12,35,35,800 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.More Related News