Coronavirus Updates: मुंबई में कोरोना के 3671 और दिल्ली में 1313 नए केस, क्या तीसरी लहर की है आहट?
ABP News
Omicron Cases In Mumbai: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 198 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए हैं.
COVID 19 Cases In Delhi: कोरोना की पहली और दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहे दिल्ली और मुंबई में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मुंबई में गुरुवार को 3671 और दिल्ली में 1313 मामलों की पुष्टि हुई. दोनों ही शहरों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को मुंबई में 190 मामले दर्ज किए गए हैं. शहर में अब तक 327 केस आए हैं. वहीं दिल्ली में 263 केस की पुष्टि हुई है.
‘ओमिक्रोन’ के तीसरी लहर का कारण बनने के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘ अब यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है. आने वाले दिनों में इसके मामले और बढ़ेंगे.’’ जैन ने कहा, ‘‘ दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं. जीनोम अनुक्रमण की हालिया रिपोर्ट में 46 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि हुई है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की थी. इसका मतलब है कि अब ‘ओमिक्रोन’ स्वरूप दिल्ली के अंदर आ चुका है.’’