
Coronavirus Updates: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बड़ी बढ़ोतरी, आज आए 2510 नए केस
ABP News
Coronavirus Updates: बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2510 केस आए हैं और एक की मौत हुई है. मंगलवार को 1377 केस की पुष्टि हुई थी.
Coronavirus News Cases In Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. कल के मुकाबले करीब दोगुने केस की आज पुष्टि हुई है. बीएमसी की तरफ से शाम के करीब सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2510 केस आए हैं और एक की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को 1377, सोमवार को 809, रविवार को 922, शनिवार को 757, शुक्रवार को 683 और गुरुवार को 602 मामलों की पुष्टि हुई थी.
More Related News