
Coronavirus Update: हफ्ते भर में दूसरी बार कोरोना मामले 15 हजार से कम, मौत का आंकड़ा भी घटा
ABP News
India Coronavirus News Updates: दुनियाभर में अब तक 24.11 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही दर्ज किए गए हैं.
India Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब सुधर रही है. हफ्ते भर में दूसरी बार कोरोना मामले एक दिन में 15 हजार से कम दर्ज हुए हैं. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,146 नए कोरोना केस आए और 144 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 19,788 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5786 एक्टिव केस कम हो गए.
देश में कोरोना संक्रमण की स्थितिकोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 52 हजार 124 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई. कुल 1 लाख 95 हजार 846 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.