Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी, हरियाणा और हिमाचल में इतने नए मामले आए सामने
ABP News
Coronavirus Update: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Coronavirus Update: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. पंजाब में बुधवार को कोरोना वारयस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और व्यक्ति की मौत हुई है. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कुल 65 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात की बात है कि दोनों राज्यों में कोरोना वायरस के चलते कोई नई मौत नहीं हुई है.
पंजाब में 37 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,814 हो गई. पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,623 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से सात मामले कपूरथला और छह मामले होशियारपुर में सामने आए. पंजाब में अभी 323 मरीज ऐसे हैं जिनका कोरोना वायरस के चलते इलाज चल रहा है.