Coronavirus update: केरल में कोविड-19 के 18,582 नये मामले, 102 मरीजों की मौत
NDTV India
राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,99,031 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 4,71,395 लोगों को घरों अथवा सरकारी केन्द्रों में पृथकवास में रखा गया है और 27,636 लोग अस्पतालों में हैं.
केरल (kerala) में रविवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36.69 लाख हो गयी जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,92,367 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,78,630 हो गयी है.More Related News