![Coronavirus: TIFR का अनुमान- पहली दो लहरों से कम होगा मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/e56679734c37abae175cc5ff3af98d91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Coronavirus: TIFR का अनुमान- पहली दो लहरों से कम होगा मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप
ABP News
सिमुलेशन मॉडल में कहा गया है कि अगर जून, जुलाई और अगस्त में टीकाकरण व्यापक रूप से किया जाता है और टीका 75 से 95 प्रतिशत प्रभावी है तो कोविड की लहर सितंबर तक भी ना के बराबर ही रहेगी.
Coronavirus: कोरोना को लेकर कई वैज्ञानिक रिसर्च और स्टडी कर रहे हैं, ताकि इस वायरस को अच्छी तरह से समझा जा सके और उसके अनुसार रणनीति बनाकर उसपर जीत हासिल की जा सके. इसी बीच टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) ने अबतक के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों के डेटा को समझकर एक सिमुलेशन मॉडल बनाया है, जिसमें अनुमान लगाया है कि मुंबई में कोरोना वायरस की तीसरी लहर खतरनाक होने की संभावना बहुत ही कम है, हालांकि यह तभी संभव है जब तक कि वायरस किसी दूसरे वेरिएंट के साथ ना जाए. मुंबई की लगभग 80 प्रतिशत आबादी को हो चुका है संक्रमण- मॉडलMore Related News