Coronavirus Third Wave: क्या मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर दे रही दस्तक, फिर बढ़ रहे मामले, जानें स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने क्या कहा ?
ABP News
Coronavirus Third Wave: मुंबई के बायकला में सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम में 23 अगस्त को 4 लड़कियां कोरोना पॉज़िटिव मिली, जिसके बाद 95 लड़कियों की टेस्टिंग की गई और उनमें से 22 और लड़कियां संक्रमित पाईं गईं.
Coronavirus Third Wave: मुंबई में अनलॉक के बाद अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 16 अगस्त को 190 मामले आए थे, जबकि 26 अगस्त तक नए मामलों की संख्या 397 तक पहुंच गई. वहीं 128 डेल्टा प्लस वेरियंट् के मामले भी देखे गए. इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई में तीसरी लहर की शुरुआत हो रही है. क्या मुंबई महा नगर पालिका फिर से पाबंदियां लगाने के बारे में विचार कर रहा है? मुंबई के बायकला में स्थित सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम में 23 अगस्त को 4 लड़कियां कोरोना पॉज़िटिव पाई गईं, जिसके बाद 95 लड़कियों की टेस्टिंग की गई और उनमें से 22 और लड़कियां संक्रमित पाईं गईं. इतने मामले आने के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है और सबको सूचना दी जा रही है के ये आश्रम अब सील हो गया है. मुंबई में फिल्हाल 24 बिल्डिंग सील है, जिनमें ज्यादा तादाद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं.More Related News