
Coronavirus Symptoms: क्या आपकी थकान कोरोना वायरस का शुरुआती संकेत है? यहां पढ़ें अपको क्या पता होना चाहिए
ABP News
कोरोना के कई मरीजों ने ठीक होने के बाद बताया कि COVID थकान पहले हुई किसी भी अन्य थकान के विपरीत हो सकती है.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की बढ़ती गति के साथ ही यह साफ हो गया है कि केवल खांसी या बुखार ही कोविड संक्रमण का एकमात्र लक्षण नहीं है. कई अन्य लक्षण भी है. थकान भी एक ऐसा संकेत हो सकता है. कोरोना के कई मरीजों ने ठीक होने के बाद बताया कि COVID थकान पहले हुई किसी भी अन्य थकान के विपरीत हो सकती है. यह कहा जाता है कि थकान एक सामान्य संकेत है जो कई कारणों से हो सकती है जैसे-डीहाईड्रेशन, तनाव, पुरानी बीमारी या खराब जीवनशैली. लेकिन सवाल यह है कि अन्य प्रकार की थकान और कोविड थकान के बीच अंतर कैसे किया जाए और कब मदद की मांग की जाए.More Related News